इंदौर नगर पालिक निगम श्री बालकृष्ण सहकारी साख संस्था ने अपने सदस्यों को सेवानिवृत्ति पर बार्टी राशि

इंदौर नगर पालिक निगम  श्री बालकृष्ण सहकारी साख संस्था द्वारा  अपने सेवानिवृत्त सदस्यों को उनकी संस्था में जमा राशि कुटुंब सहायता  सहित  लोटाई  . जिसमें निम्न सदस्यों को  अंतिम राशि का भुगतान किया गया (1)गोविंद आशा राम1,81489 (2) सुशीला कैलाश को 1,87,521(3)
लक्ष्मीचंद वेद 1,37,249 (4)विमला कैलाश पथरोड 77,85(5)कमलाबाई लक्ष्मी नारायण 1,51,676
 (6) शकुन बाई सांगते  1,86 959
कुल राशि 1094248 बाटी इस अवसर पर  माननीय आयुक्त महोदय निजी सहायक श्री कृष्ण मुरारी शर्मा जी व महासंघ  पेढी  के अध्यक्ष श्री उमाकांत काले ने  सभी  साथियों को  पुष्प माला  पहनाकर कर स्वागत  कर चेक वितरण किये गये 


 संस्था अध्यक्ष प्रेमजीत करोसिया मनीष  वर्मा शंकर धाडसे अमर सारवान अश्विन चिंतामन अमित पैगवार  बाबूराव जी हैलोड़े महेश करोसिया  मोहन थनवार   बबीता डुमाने  मुकेश धोलपुरे  उपस्थित थे 


संचालन चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया ने किया व आभार  प्रबंधक बिशन लाल पंवार ने माना