दिल्ली में आप पार्टी से वाल्मीकि समाज के चार विधायक बने आप पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा में वाल्मीकि समाज के बहन भाइयों को टिकट देकर समाज को राजनीतिक उन्नति की ओर सामाजिक शैक्षणिक विकास की ओर बढ़ाया है चार बाल्मीकियो ने विधानसभा जीतकर सबको चोकी दिया वाल्मीकि समाज के अन्य दलों में काम कर रहा है राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस .भाजपा. सपा़ . ब स पा जैसी पार्टी को भी वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं को विधानसभा की टिकट देना चाहिए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी एस विशनार राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री ओपी गोदिया महिला प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्रीमती जयमाला मुकेश खत्री द्वारा सभी वाल्मीकि प्रत्याशियों को जीतने पर बधाई दी एवं श्री अरविंद केजरीवाल जी का आभार माना
दिल्ली विधानसभा में चार बाल्मीकि प्रत्याशी आप पार्टी से जीते