वाल्मीकि समाज के भगवानदास संगेलिया,,संजय संगेलिया,विमला बाई संगेलिया, मंगला,संगेलिया,के घर को बलपूर्वक तौड़ा गया,पूर्व में भी बनेबनाये घर पर कब्ज़ा करके सामुदायिक भवन बनाया गया,आज लक्ष्मण चौहान सभापति बड़वानी,cmo कौशल डोडवे,ओर निगम दरोगा ओर उनके गुंडों के साथ मिलकर मकान अतिक्रमण का बहाना कर तोड़ा गया,मूक बना रहा पुलिस प्रसाशन,साथ ही मकान तोड़ने पर विरोध करने पर मकान मालकिन जो 120वर्षो से वंहा निवास रत है,उनको पंचायत में बुलाकर मकान के पेपर मांगे गए,ओर पंचायत में ही फाड़ दिए जाकर बोला जाओ आब पेपर लेकर आओ,बड़वानी महाराज द्वारा दिये गए मकान ओर भूमि पर बलपूर्वक कब्ज़ा किया,ओर तोड़ दियागया तथा मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की,बड़ी मुश्किल से परिवार ने जान बचाई भय के कारण दलितों का साथ दलितों ने देकर दुराचारियों के साथ खड़े रहे जबकि 1884 का पट्टा भी उनके पास है जो उन्होंने बमुश्किल बचाया था आप सभी से निवेदन है दुराचारियों को सज़ा मिले पीड़ितों फिर उनका घर बनाकर दिया जाये, ओर साथ ही अपना मकान बनाए जाने के लियेलायेगये 4 क्वेंटल सरिया,3हज़ार ईट,2 2 ट्रक रेती गिट्टी निगम बड़वानी के जेसीबी ओर ट्रेक्टर में भरकर उठा ली गई,ओर जान से मारने की धमकी दीगई 100 no पर शिकायत की गई सम्बंधित थाने से आये संतरी ने भी टालमटोल कर इतिश्री की आप सभी से निवेदन है भरे पूरे परिवार की सहयताकरें ओर fb वाटसअप आदि पर सभी को बताए ताकि जा मानस तक दलितों पर हो रहे अत्याचार से छुटकारा मिल पाए यही निवेदन है,घटना वार्ड नंबर 11 ,2 नम्बर गली वाल्मीकि मंदिर बड़वानी की है,
120 वर्षों से खुद के मकान में रह रहे वाल्मीकियो को किया बेदखल