यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारियों ने लगाए चौके और छक्के

इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी महासंघ एवं राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया के नेतृत्व में आज नगर निगम  प्रांगण में मकर सक्रांति के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा यूनिट स्वास्थ्य विभाग लेखा विभाग राजस्व विभाग कर्मचारी कामगार यूनियन कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपनी टीम बनाकर खूब क्रिकेट खेला जिसमें स्वास्थ्य  सेवा यूनिट द्वारा प्रथम मैच में राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा को 5 विकेट से हराया जिसमें विशाल भैरवे विनोद कल्याणै देव बिरगडे नवल संकत  अश्विन चिंतामन की भूमिका सराहनीय इस मैच के अंपायर सुरेंद्र गरुड़ थे  दूसरा मैच राजस्व विभाग कामगार यूनियन के मध्य खेला गया जिसमें कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने खूब चौके छक्के लगाए और राजस्व टीम को हार का सामना करना पड़ा इस मैच में प्रताप करोसिया  अशोक पटेल बाली  सुभाष धोलपुरे  चौधरी मनोज सिरसिया  चौधरी नागैस गौहर  चौधरी  टीनु  चोहान   अशोक  आदिवाल  ने  मैच मे अच्छा    प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की कर्मचारी काम पर यूनियन के अध्यक्ष लीलाधर करोसिया ने भी अपनी टीम के साथ लेखा शाखा के बीच मैच खेला जिसमें लेखा शाखा की ओर से शंकर सोलंकी राजेश जी केदार यादव रोहित पुरोहित जी अपने खेल का प्रदर्शन करते हुये  लंबे अंतर से जीत दर्ज   कि इस टीम का नेतृत्व कर्मचारी नेता  उमाकांत काले ने किया अंत में फाइनल मुकाबला प्रताप करोसिया एवं  उमाकांत काले की टीम के बीच हुआ जिसमें उमाकांत काले की टीम विजयी  रही  इन सभी मैच के अंपायर स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक उदय नारायण प्रताप सिंह थे जिन्होंने खेल भावना के साथ सभी मैच खेला है और निर्णायक की भूमिका निभाई जिसे दर्शकों द्वारा भी सहारा गया