रामलाल यादव जी पूर्व विधायक की स्मृति फुटबाल स्पर्धा की विजेता गोलडन कलब रही

संस्था बली सेना
 स्वर्गीय श्री राम लाल यादव( भल्लू भैया) स्मृति 
जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2020
≠=================
 स्वर्गीय श्री राम लाल यादव भल्लू भैया  स्मृति फुटबॉल  ट्राफी पर गोल्डन क्लब का कब्जा
 संस्था बली सेना द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री राम लाल यादव भल्लू भैया  स्मृति जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में चिमन बाग मैदान स्थित नूतन स्कूल ग्राउंड पर आज दोपहर 3:00 बजे से एस ए एफ  विरुद्ध गोल्डन क्लब के मध्य खेला गया 
 मैच के प्रारंभ में देश की सीमा पर शहीद हुए सभी वीरों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दोनों ही टीमों ने राष्ट्रीय ध्वज  हाथों में लेकर पूरे मैदान पर   देश भक्ति के माहुल को बनाते हुए मार्च पास्ट किया   श्री विक्की कामले के डांस द्वारा भारत माता शेर पर सवार होकर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई दोनों ही टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर दर्शकों का अभिवादन कर रही थी वहीं दर्शक  भी  उन पर  पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन कर रहे थे
 स्पर्धा का फाइनल मुकाबला= एस ए एफ क्लब विरुद्ध गोल्डन क्लब के मध्य खेला गया मैच अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह दर्शकों को देखने को मिला दोनों ही टीमों के खिलाड़ी का प्रदर्शन की दर्शकों द्वारा दाद दी गई  अपने अच्छे खेल की दावत से दर्शकों को लुभाने में भी खिलाडी   पीछे नहीं रहे  दोनों ही टीमों के गोल के लिए खूब संघर्ष करती दिखाई दी सफलता गोल्डन क्लब के इंदौरी सिह  के हाथ लगी  मैच समाप्ती की विशिल  भजने ही वाली थी कि  इंदौरी सिह  द्वारा  हवा में शाँट  मारकर शानदार गोल किया 1 मात्र एक गोल से  गोल्डन क्लब ने (1-0)  से राम लाल यादव बल्लू भैया स्मृति ट्राफी पर अपना कब्जा किया
 स्पर्धा में विजेता टीम को 11000 नगद राशि भेंट की गई व उपविजेता टीम को ₹8000 की नगद राशि स्पर्धा में भेंट की गई साथ ही अनुशासन टीम का ट्राफी नूतन एकेडमी के श्रेष्ठ गोलकीपर शुभम को स्पर्धा के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में ट्रॉफी  स्पर्धा समिति द्वारा प्रोत्साहन हेतु ट्रॉफी दूसरी पलटन फुटबॉल क्लब एवं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे फुटबॉल क्लब को प्रदान की गई
   पुरस्कार वितरण-- श्री संजय जी शुक्ला विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 विनय जी बाकलीवाल इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेख जी अलीम  दीपू यादव सचिव शहर कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लकी अवस्थी जी कोषाध्यक्ष शहर कांग्रेस मनजीत जी टुटेजा श्री श्याम लाल जी चौहान शंकर नैनवा पूर्व आईडी संचालक ने किया
 अतिथि स्वागत==  स्पर्धा  अध्यक्ष  सुभाष चौहान चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया स्पर्धा सचिव विनोद जी कल्याणे  यदु यादव विक्की कामले बबलू यादव इमामुद्दीन तिगाला  ईश्वर झनके  सचिन पाटिल अप्पू बेरवा   विष्णु ठाकुर मुकेश श्रीवास कमल तेलग  संदीप भाऊ गोविंद  इगले  मनीष जी वर्मा पटेल प्रेमजीत करोसिया श्री पिंटू चौहान गोपाल धवन  मनोज मोरने  ओपी ठाकुर ने किया
        उक्त जानकारी स्पर्धा अध्यक्ष सुभाष जी चौहान द्वारा दी