राम लाल यादव पूर्व विधायक जी की स्मृति में फुटबॉल स्पर्धा का रोमांच बढ़ा

श्री रामलाल जी यादव पूर्व विधायक की स्मृति में आयोजित चिमन बाग स्थित  नूतन मैदान पर खेली जा रही है फुटबॉल स्पर्धा में आज तीन मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला नूतन एकेडमी  विजयी रहा ,दूसरा मुकाबला सोनी प्रदेश और शिप्रा के मध्य के लगाया जिसमें दोनों ही टीमें मैच प्रारंभ से समाप्ति तक बराबरी पर रही है मैच का फैसला ड्राइवर से निकाला गया जिसमें  शिप्रा ने सोनी ब्रदर्स को ट्राई ब्रेकर हराकर अगले दौर में प्रवेश किया वहीं तीसरे मुकाबले में यूथ क्लब ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की तथा अंतिम आठ में स्थान बनाया आज खिलाड़ियों से परिचय कांग्रेसी नेता शंकर जी नैनवा पूर्व पार्षद श्री प्रेम  खडायता  इमामुद्दीन तिगाला  पार्षद श्री  अनवर जी दस्तक पार्षद श्री अंसाफ अंसारी श्री रमेश उस्ताद यादव कर्मचारी नेता उमाकांत जी काले श्री गोपाल यादव ने किया अतिथि स्वागत स्पर्धा के अध्यक्ष श्री सुभाष चौहान ओपी ठाकुर मनीष वर्मा रंजीत करोसिया वाइस प्रधान सचिव विनोद कल्याणै ने किया