नेपाल में नाम रोशन किया वाल्मीकि समाज के नितिन चिंतामण

नेपाल में आयोजित 11वी स्पोर्ट्स फेस्टिवल मीट में भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से नितिन चिंतामण के नेतृत्व में 30 लोगों का दल रवाना हुआ इसमें एथेलेटिक्स, कब्बडी एवं फुटबॉल की टीमें शामिल हुई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का परिणाम इस प्रकार रहा  एथेलेटिक्स में क्रितेश परछैया ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा पलकेश पंचोरिया ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया कबड्ड़ी में कप्तान राहुल गौड़ की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर नेपाल टीम को परास्त किया और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी हासिल किया,फुटबॉल में अंडर14 बॉयज टीम ने क्वालीफाई कर फाइनल मुकाबले में 2-1 से पराजित होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसमें विशेष रूप से वरुण नरवाले की अहम भूमिका रही इसके पश्चात पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई कोच नितिन चिंतामण को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को दल के प्रबंधक प्रेम गौड़,मुकेश चिन्ताम,कैलाश परछैया,डेनी हतुनिया,लीलाधर करोसिया, प्रकाश गौड़,महेश गोहर,राजेश करोसिया,शैलेन्द्र राठौर,आश्विन चिंतामण, पवन मामा जायसवाल, गोपाल धवन,राकेश नरवाले,गोविंदा चिंतामण सभी साथियों ने बधाई दी..