अहिर सेना का शपथ विधि समारोह संपन्न

*यादव अहीर सेना का भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ*
इंदौर । वरिष्ठ समाजसेवी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री राकेश सिंह यादव यादव "यादव अहीर सेना प्रमुख" के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल श्रम शिविर में यादव अहीर सेना के मिलन समारोह,समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गण आदरणीय श्री रामसमुझ यादव तथा आदरणीया राधा जी यादव को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाने एवं कार्यकारीणी की घोषणा के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । 
कार्यक्रम में समाज के अति वरिष्ठ आदरणीय श्री डॉ सत्येंद्र सिंह यादव "प्रदेश अध्यक्ष-कांग्रेस सेवादल मप्र" 
श्री रमेश यादव उस्ताद "महासचिव-मप्र कांग्रेस कमेटी" 
श्री सदाशिव यादव "जिला अध्यक्ष-कांग्रेस कमेटी,इंदौर" 
श्रीमति शशि यादव "नगर अध्यक्ष-महिला कांग्रेस कमेटी , इंदौर"
श्री योगेश यादव "पूर्व अध्यक्ष-कांग्रेस सेवादल मप्र"
श्री ओंकार यादव " वरिष्ठ समाजसेवी"
श्री प्रवेश यादव पहलवान " वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता"
श्री बंते यादव जी "वरिष्ठ समाजसेवी , समाजवादी नेता"
श्री कोमल यादव "वरिष्ठ समाजसेवी , कांग्रेस नेता"
श्री राजेश यादव " नगर अध्यक्ष- नगर अध्यक्ष इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग"
श्री बनवारीलाल यादव "अधिवक्ता ,वरिष्ठ समाज सेवी"
श्री गोवर्धन यादव "अधिवक्ता , वरिष्ठ समाज सेवी"
श्री विश्वेश यादव "विशु" "वरिष्ठ समाजसेवी,युवा नेतृत्व" 
सुश्री संध्या यादव "वरिष्ठ समाजसेवी , भाजपा नेता"
आदि वरिष्ठ समाजजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
गरिमामय कार्यक्रम में यादव अहिर सेना प्रमुख श्री राकेश सिंह यादव द्वारा यादव अहिर सेना के इंदौर शहर अध्यक्ष ,महिला अध्यक्ष एवं शहर कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।
जिसमें नगर अध्यक्ष श्री मुकेश यादव उस्ताद एवं महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती दीपिका यादव जी को नियुक्त किया गया । 
कार्यक्रम में समाज के सैंकड़ो समाजजनों के साथ ही यादव समाज की सैंकड़ो माता बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।