श्री योगी बाबा बमबम नाथ सेवा समिति चक्रतीर्थ श्मशान घाट उज्जैन द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारा महायज्ञ में चल समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें महायज्ञ 14 जनवरी 2020 मंगलवार प्रातः 10:00 बजे वह चल समारोह चादर चढ़ाई 15 जनवरी 2020 बुधवार प्रातः 8:00 बजे महाकाल मंदिर से दादा पीर मत्स्येंद्रनाथ जी महाराज की समाधि स्थल तक रहेगा इस अवसर पर श्री योगी बाबा बमबम नाथ जी महाराज के सानिध्य में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे उक्त सभी कार्यक्रम दादा गुरु पीर मत्स्येंद्र नाथ जी समाधि गढ़कालिका उज्जैन पर होंगे जिस का तेरवा वर्षहै उक्त समिति में अमित जी महेश पुजारी कमल गुरु चंद्र मोहन काका महेश गुरु प्रदीप गुरु अनिलाचार्य बालाजी भाइयों यादव दीपक लाला भाई गुजरात फौजी जी छत्तीसगढ़ श्री ज्ञान नाथ जी श्री शिवनाथ जी सहित कई सदस्य हैं
श्री योगी बाबा बमबम नाथ सेवा समिति चक्रतीर्थ श्मशान घाट उज्जैन द्वारा मकर सक्रांति पर तीन दिवसीय आयोजन