[ करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा में रोहित धौलपुरे के गोल से विजयी रहा
इंदौर नगर पालिक निगम सहकारी साख संस्था आज इंदौर द्वारा कर्मचारी कामगार सहकारिता नेता स्वर्गीय श्री बालकृष्ण करोसिया जी की स्मृति में करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ चिमन बाग स्थित वतन स्कूल मैदान पर आयोजित स्पर्धा के दुसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला नूतन एकेडमी ग्रुप दूसरी पलटन के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीम रक्षात्मक खेल खेलती रही नूतन एकेडमी के घरेलू मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल की दावत दर्शकों को दी नूतन एकेडमी कर रोहित धौलपुर सेंटर फारवर्ड पर गोल मारने की कोशिश कर रहे थे जैसे ही रोहित को मौका मिला उसने दूसरी पलटन के खिलाड़ियों को जताते हुए गेंद गोलपोस्ट में डाल दी स्थानीय विधान पर स्थानीय दर्शकों को जमावड़ा लगा था दर्शक मैदान में घुसकर रोहित को बधाई देने लगे रोहित के एकमात्र नूतन एकेडमी विजय रहा
दूसरा मैच शिवम बाद बदल के सामने नयापुरा टीम और यंग एसएफ के मध्य खेला गया दोनों ही टीमें आपस में ठंडे मौसम में गोल के लिए खूब आजमाइश करती रही किंतु मैच बराबर थोड़ा मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर द्वारा निकाला गया जिसमें नयापुरा 4-5 से विजयी रहा
तीसरा मैच में कनकेश्वरी और शास्त्री क्लब के मध्य खेला गया शास्त्री क्लब भी अपने होम ग्राउंड पर अपना हुनर नहीं दिखा पाए कनकेश्वरी ने पलाश के गोल से अपनी जीत दर्ज की
वही चौथा मैच यूथ क्लब विजय शिवाजी का मध्य खेला गया जिसमें यूथ क्लब ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम के पूर्व ही जर्सी नंबर 19 स्पर्श ने किया मध्यांतर के पूर्व ही यूथ क्लब 2-0 से आगे रहा
आज खिलाड़ियों से परिचय कांग्रेसका वरिष्ठ नेता मनजीत टुटेजा महा वाल्मीकि पंचायत के चौधरी मनोज सिरसिया ने किया स्पर्धा के चौथे मैच में मनोज सिरसिया जी व मनजीत टुटेजा जी रामु तमबोली जी द्वारा जीतने वाली टीम को ₹500 का नकद पुरस्कार कुल ₹1500 की राशि भेंट की
इस अवसर मास्टर सुरेश करोसिया मुख्य प्रकाश धौलपुर संचालक सुभाष चौहान मनीष वर्मा राजेश नोईया रंजीत करोसिया अश्विन चिंतामन राहुल खोडे सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे
अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष प्रेमजीत करोसिया इस प्रकार सचिव विनोद कल्याणै ने किया
जानकारी राजेश करोसिया राजा भैया नेदी
रोहित धौलपुरे के गोल ने नूतन एकैडमी को करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा मे अगले दौर में पहुंचाया