🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के 134 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं.....
🇪🇬
कॉंग्रेस के स्थापना दिवस पर गॉंधीवादी विचारधारा के मुख्य आधार स्तम्भों का सम्मान किया जाएगा एंव वर्तमान में “गॉंधी जी एंव कॉंग्रेस की विचारधारा की आवश्यकता क्यों हैं”इस विषय पर विचार-मंथन”तथा CAA तथा NRC के संदर्भ में विचार मंथन किया जाएगा”
———————
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने बताया की कॉंग्रेस के 134 वे स्थापना दिवस 28 नवम्बर पर
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हिन्दी साहित्य भवन के सभागार में गॉंधीवादी विचारधारा एंव आदर्शों को अपनाकर जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करने वाले मुख्य आधार स्तम्भों का सम्मान किया जाएगा।
कॉंग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त अतिथि वर्तमान समय में गॉंधी जी की विचारधारा एंव आदर्शों की आवश्यकता क्यो हैं..? तथा कॉंग्रेस की विचारधारा देश और दुनिया के लिए क्यों आवश्यक हैं तथा गॉंधी जी के सिद्धांतों एंव आदर्शों की पाठशाला हैं कॉंग्रेस ।इसके साथ ही CAA एंव NRC के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किये जायेगे।
इन् उल्लेखित विषयों पर सभी सम्मानित अतिथि अपने विचार व्यक्त करेंगे ।इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों का गांधीवादी विचारधारा को प्रमुखता से आगे बढ़ाने के कार्य का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया जाएगा।इस अवसर पर समस्त कॉंग्रेसजन एंव नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
🇪🇬
दिनांक-28 नवम्बर 2019 ,शनिवार
🇪🇬
स्थान-हिन्दी साहित्य भवन,आर.एन.टी.मार्ग।
🇪🇬
समय-सुबह 11.30 बजे से।
सादरप्रकाशनार्थ
🇪🇬
राकेश सिंह यादव
प्रदेशसचिव
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी
भोपाल