मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बांटे लड्डू

✋🇮🇳 *मप्र कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने बड़ा फैसला लेते हुए पट्टाधारियों को जमीन का मालिकाना हक देने पर बधाई 20 दिसंबर को पट्टाधारियों के बीच लड्डू वितरण कर आयोजित होगा कार्यक्रम*।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*इंदौर/ मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवं प्रदेश सचिव मो•तनवीर खान ने बताया है कि मप्र के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने एक साल पूरे होने पर पट्टाधारियों को जमीन का मालिकाना हक की सौगात दि हैं। जिस पर मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा शहर में बसीं हुईं झुग्गी झोपड़ी एवं भूमिहीन पट्टाधारियों के बीच 20 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे जमाना नगर झुग्गी झोपड़ी में जाकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के इस ऐलान कि जानकारी देंगे और कार्यक्रम आयोजित कर खुशी के रूप में लड्डू वितरण करेंगे इस तरह के कार्यक्रम शहर एवं जिला स्तर पर भूमिहीन पट्टाधारियों के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जएगे*। 
  
 *यादव ने बताया है कि* 
 *मध्य प्रदेश की कांग्रेस  सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सरकार ने भूमिहीन पट्टाधारियों  के लिए बड़ा एलान करते हुए उन्हें मालिकाना हक देने की घोषणा की है सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई प्रस्तावों पर मोहर लगाई। सरकार में भू राजस्व अधिनियम की धारा 244 में संशोधन करते हुए कहा कि शिवराज सिंह सरकार द्वारा भूमिहीन लोगों को जो पट्टे दिए गए हैं अब उन पर उनका मालिकाना हक होगा और वे पट्टे के आधार पर लोन भी ले सके ने इसी तरह अतिथि विद्वानों की सेवाएं जारी रहेंगी और उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरी में मौका दिया जाएगा। वही आंगनबाड़ीयों  के लिए भी सरकार ने कहा कि आंगनबाड़ीयों को सुदृढ़ करने के लिए उनको दी जाने वाली राशि में इजाफा कर उनको कई अधिकार दिए जाएंगे*।



            *भवदीय* 
     *देवेन्द्र सिंह यादव* 
*मप्र राजीव विकास केन्द्र के* 
*प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष*