करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ चिमनबाग मैदान पर: रंजीत करोसिय
इंदौर नगर पालिक निगम सहकारी साख संस्था आज इंदौर द्वारा कर्मचारी कामगार सहकारिता नेता स्वर्गीय श्री बालकृष्ण करोसिया जी की स्मृति में करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ चिमन बाग स्थित नुतन स्कूल मैदान पर हुआ
स्पर्धा का उद्घाटन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने किया मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल अध्यक्षता भाजपा नेता प्रताप करोसिया ने की विशेष अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपू यादव सर्वेश तिवारी इनका नेता थे इस अवसर पर मनीष मोदी मास्टर सुरेश करोसिया मुख्य प्रकाश धौलपुर संचालक सुभाष चौहान मनीष वर्मा राजेश नोईया अश्विन चिंतामन विशेष रुप से उपस्थित थे
स्पर्धा का पहला मैच लीडर्स क्लब एवं ब्रिलियंट कान्वेंट क्लब के मध्य खेला गया दोनों ही टीमें मध्यांतर तक एक दूसरे पर आक्रमण करती रहे तोता मध्यांतर गोल रहित रहा मध्यांतर के पश्चात लेडीज क्लब ने एक गोल कर ब्लेंड क्लब पर 1-0 की बढ़त बना ली यही एकमात्र गोल से लीडर्स को विजय रही स्पर्धा का दूसरा मुकाबला रेनेसा फुटबॉल क्लब एव सनराईज कलब के बीच रहा तीसरा मुकाबला आनंद क्लब और शिप्रा स्टाइल चौथा मैच गोल्डन क्लब और गुलशन क्लब के मध्य खेला गया
अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष प्रेमजीत करोसिया सचिव विनोद कल्याणै ने किया
जानकारी राजेश करोसिया राजा भैया नेदी
स्पर्धा के प्रारंभ होने पर संस्था के उपाध्यक्ष रहे श्री ईश्वर बाली जी के निधन पर खिलाड़ियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की