चिमन बाग मैदान नूतन ग्राउंड पर आयोजक श्री बालकृष्ण करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा मैं आज 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेले गए
जिसमें पहला मैच नूतन एकेडमी और इंदौर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें नूतन एकेडमी के फारवर्ड खिलाड़ी रोहित धौलपुरे ने दो गोल्ड मैदानी मारकरअभी तक इस स्पर्धा में अभी तक सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी हो गया रोहित के दो गोलों से नूतन एकेडमी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजमोहल्ला और यूनाइटेड चेंजर के मध्य खेला गया मैच प्रारंभ होते ही राजमोहल्ला इलेवन के 8 नंबर खिलाड़ी ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल कर राज मोहल्ला की 1-0 बना दी थोड़ी देर में राज मोहलला द्वारा एक गोल और यूनाइटेड चैलेंज पर करने से दोगोल से आगे राजमोहल्ला काफी तेज गति से खेल खेलने लगे लेकिन राजमोहलला के आठ नंबर खिलाड़ी रफ खेल खेल रहे थे जिसे यूनाइटेड चैलेंज में आफ टाइम बाद खेलने से मना कर दिया राज मोहल्ला ईलेवन को दो गोल से आगे होने पर विजयश्री दी गई
तीसरा मुकाबला सोनी ब्रदर्स और स्पॉटिंग यूनियन के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तब दोनों ही टीमें बराबर पर रही मध्यांतर के पश्चात सोनी ब्रदर्स के मनीष रघुवंशी के गोल से विजयी रहा
चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला नयापुरा इंदौर एकेडमी के मध्य खेला गया 4:15 बजे प्रारंभ हुआ दोनों ही टीमें सुरक्षात्मक खेल खेलती रही लेकिन दर्शकों को दोनों ही टीम ने अच्छा खेल दिखाया ठंडे मौसम में खिलाड़ी तेज गति से खेल खेल रहे थे और अपनी टीम को जिताने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए एकमात्र गोल से सोनी ब्रदर्स विजय रहा आज खिलाड़ियों से परिचय मेयर इन काउंसिल के सदस्य पार्षद श्री संतोष सिंह जी गौर पार्षद श्री भूपेंद्र चौहान कांग्रेश कांग्रेसी नेता कोमल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राजेश करोसीया राजा भैया सचिव विनोद कल्याणे अध्यक्ष प्रेमजीत करोसिया कांग्रेस कमेटी वार्ड क्रमांक 9 के अध्यक्ष गौहर गोहर मुखिया प्रकाश बॉस महेश करोसिया सुभाष चौहान ने किया