कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते हुए प्रताप करोसिया ने कहा कि कर्मचारी का आहित नहीं होने देंगे

नंदानगर बीमा हॉस्पिटल के अंतर्गत ईएसआई के अंतर्गत क्लेम राशि अधूरी देने   पर कर्मचारी नेता प्रताप करोसिया ने किया हंगामा नंदा नगर बीमा हॉस्पिटल के अंतर्गतई एस आई के संचनालय में  मध्य प्रदेश राज्यसभा कर्मचारी  मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने अपने साथियों सहित ईएसआई के प्रबंधक बीएल बगेरिया  से  चर्चा कर वा हो रहे भ्रष्टाचार  की पोल खोली इंदौर नगर निगम द्वारा अपने सफाई कर्मचारियों के इलाज हेतु कर्मचारी राज्य बीमा निगम को एक राशि प्रतिमा भेंट की जाती है जिस से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए राज्य बीमा निगम व्यवस्था करता है किंतु राज्य बीमा निगम के अधिकारी की लापरवाही से कर्मचारियों को प्राइवेट इलाज कराना पड़ा है जिसमें पैसा लगाने के पश्चात  बीमा निगम से पैसा हेतु अपील प्रस्तुत की जाते हैं तो वहां पर अधिकारीही बीवाल  द्वारा महीनों चक्कर खिलाए जाते हैं  98000 का बिल देने पर  मात्र 10 से ₹12000 देकर लोगों को उल्लू  बनाया जा रहा था पीड़ितों द्वारा श्री करोसिया को शिकायत करने पर उनके द्वारा प्रबंधक  द्वारा 6 महीने में किए भुगतान रिश्वत की शिकायत करते हुए जांच की मांग की प्रबंधक द्वारा भी जाच में अगर कोई अधिकारी जोभी दोषी पाया जाता है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा आश्वासन दिया गयाइस अवसर पर चौधरी लीलाधर करोसिया  चोधरी  मनोज सिरसिया पटेल विजय पथरोड भययु  अशोक आदिवाल अश्विन चिंतामन अमर सारवान सहित  सैकड़ों  लोग  उपस्थित थे