🇪🇬
कॉंग्रेस के स्थापना दिवस पर गॉंधीवादी विचारधारा के मुख्य आधार स्तम्भों का सम्मान किया गया एंव वर्तमान में “गॉंधी जी एंव कॉंग्रेस की विचारधारा की आवश्यकता क्यों हैं”इस विषय पर विचार-मंथन”तथा CAA तथा NRC के संदर्भ मे
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने बताया की कॉंग्रेस के 134 वे स्थापना दिवस 28 दिसम्बर पर
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हिन्दी साहित्य भवन के सभागार में गॉंधीवादी विचारधारा एंव आदर्शों को अपनाकर जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करने वाले मुख्य आधार स्तम्भों का सम्मान किया गया।
कॉंग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त अतिथि वर्तमान समय में गॉंधी जी की विचारधारा एंव आदर्शों की आवश्यकता क्यो हैं..? तथा कॉंग्रेस की विचारधारा देश और दुनिया के लिए क्यों आवश्यक हैं तथा गॉंधी जी के सिद्धांतों एंव आदर्शों की पाठशाला हैं कॉंग्रेस ।इसके साथ ही CAA एंव NRC के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किये गये।
इन् उल्लेखित विषयों पर सभी सम्मानित अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करे।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों का गांधीवादी विचारधारा को प्रमुखता से आगे बढ़ाने के कार्य करने का आव्हन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महाधिवक्ता श्री आनंद मोहन माथुर के साथ गॉंधीवादी विचारधारा के आधार स्तम्भ श्री
आनन्द मोहन माथुर अधिवक्ता
वरिष्ठ समाज सेवी
गांधी वादी विचारक
अनिल त्रिवेदी जी अधिवक्ता
समाजसेवी, गांधी वादी विचारक
चिन्मय मिश्र
गांधी 150 आयोजन समिति प्रमुख
किशोर गुप्ता
वरिष्ठ समाज सेवी
गांधी वादी विचारक
फादर विशब चाको
कैथोलिक इंदौर धर्म प्रान्त प्रमुख
गांधी वादी विचारक
ए.एस.आई.एस. पाल
भारत डाक विभाग के पूर्व सचिव
गांधी वादी विचारक
पुष्पेंद्र दुबे
गांधी वादी विचारक
छगन लाल सोलंकी
नाजिर हुसैन निजामी
जहांगीर खान
शमसुद्दीन चिश्ती
मोहम्मद हुसैन कादरी
फिरोज खान
गरिमा चौरसिया
सभी गांधी वादी विचारक
उपस्थित थे।महाधिवक्ता माथुर जी ने ACC एंव NRC के सन्दर्भ में कहा की केंद्र सरकार की नीयत क़ानून को लेकर साफ़ नहीं हैं।देश को धार्मिक स्वरूप में बॉंटने के षड्यंत्र स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।सावरकर गॉंधी के समकक्ष नही हो सकते।यही सत्य हैं।पीएम से पूछा की क्या वो अपनी माता के दस्तावेज नगरनिगम से प्राप्त करके बता दें फिर देश की जनता से दस्तावेज मॉंगे।कल देश के लोगों से ज़िंदा होने का सबूत माँगेगी भाजपा ।ये देश का बेडागर्क कर देंगे ।
अनिल त्रिवेदी जी ने कॉंग्रेस संगठन की तारीफ़ करते हुए कहा की आज़ादी के पूर्व वाली कॉंग्रेस को अपने स्वरूप में लौटना पड़ेगा ।बिशप चाको जी ने भी कहा की देश को बॉंटने वाली विचारधारा स्वीकार नहीं हैं।संविधान देश में रहने का अधिकार देता हैं धर्म के आधार पर पर बँटवारे को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर पॉल साहब ने कहा की केंद्र सरकार कंगाली के कगार पर भारत को खड़ा कर दिया हैं।कार्यक्रम का संचालन शफ़ी जी ने किया।
सभी अतिथियों का स्वागत एंव सम्मान प्रतीक चिन्ह तथा शाल देकर किया गया।इस अवसर पर समस्त कॉंग्रेसजन एंव नागरिक उपस्थित रहें।
🇪🇬
दिनांक-28 दिसम्बर 2019 ,शनिवार
🇪🇬
कार्यक्रम स्थान-हिन्दी साहित्य भवन,आर.एन.टी.मार्ग।
🇪🇬
समय-सुबह 11.30 बजे सम्पन्न हुआ।