मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट व अन्य मामलों के आरोपित जीतू सोनी(Jitu Soni) के अवैध निर्माण पर गुरुवार अल सुबह 5 बजे से नगर निगम का बुल्डोजर चलना शुरू हो गया। साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न के अवैध हिस्सों को हटाना शुरू हुआ। इसके साथ ही गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, कनाड़िया रोड स्थित सोनी के बंगले, ओ2 और न्यू पलासिया स्थित ओ2 कैफे के अवैध हिस्सों पर भी कार्रवाई होना है। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों ने चारों जगह मुआयना करने व दस्तावेज जुटाने के साथ ही कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार कर ली थी। जीतू सोनी के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी रही। एक ओर जहां कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान जीतू की चारों स्थानों की संपत्ति की नपती शुरू हो गई थी। बुधवार को निगम अधिकारी चारों जगह पहुंचे और देखा कि किस इमारत में कितना हिस्सा तोड़ा जाना है। तोड़फोड़ की कार्रवाई तभी तय हो गई थी जब निगम और जिला प्रशासन ने एक-एक करके सोनी की चारों संपत्ति को नाप लिया था। माय होम होटल पर कार्रवाई के दौरान निगम की 3 में से 2 पोकलेन मशीन तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गई। यहां कार्रवाई से पहले 100 से ज्यादा गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए।
इंदौर में जीतू सोनी के होटल पर चला नगर निगम का बुल्डोजर