इंदौर. नगर निगम की टीम ने गुरुवार सुबह एक व्यक्ति को खुले में शाैच करते पकड़ा। टीम ने उस पर स्पॉट फाइन लगाया लेकिन उस व्यक्ति के पास पैसे नहीं थे तो कचरा उठवाकर उससे सफाई करवाई गई।
नगर निगम की टीम सफाई का निरीक्षण करने गुरुवार सुबह पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची थी। यहां पर टीम ने हम्मल ब्रजकिशोर दिवाकर को खुले में शौच करते पकड़ा। टीम ने उस पर स्पॉट फाइन लगाया और जुर्माना भरने को कहा। इस पर हम्माल ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि उसके पास जुर्माना भरने के पैसे नहीं हैं। तब निगम की टीम ने उससे जुर्माने के रूप में वहां पड़े कचरे को बटोरकर कचरा गाड़ी में डलवाया।